Introduce Yourself (Example Post)

मेरा नाम डॉ विवेक स्वर्णकार है, मैंने 2002 में एमबीबीएस पूरा किया है और 2005 में एम एस आर्थोपेडिक सर्जरी में पूरा किया है। स्पाइन प्रॉब्लम्स और एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी में मुझे विशेष रुचि है। 17 सालों का मेडिकल, ट्रामा ,ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी अनुभव है। मैं एक यूट्यूबर, ब्लॉगर, ऑरेटर, राइटर भी हूं। 21वीं सदी की अत्यधिक व्यस्त लाइफ स्टाइल में अधिकतम आउटपुट के लिए अच्छी सेहत का होना बहुत जरूरी है। अत्याधुनिक इलाज और अत्याधुनिक सर्जरी उपलब्ध होने के बावजूद सही हेल्थ का नुस्खा रोग की रोकथाम में निहित है। रोग की रोकथाम जिसे हम प्रीवेंटिव हेल्थ केयर नाम देते हैं इसमें वह सारे उपाय शामिल होते हैं जिन से बीमारी की रोकथाम की जाती है। प्रीवेंटिव मेजर या बीमारी की रोकथाम करना किसी भी बीमारी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है। और इसके लिए जरूरत है सही जानकारी की। इस ब्लॉग का उद्देश्य विभिन्न रोगों के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराना है। हेल्थ केयर का भविष्य रोग की रोकथाम में है ना कि रोग हो जाने के बाद दवाई और सर्जरी में। हमें हेल्थ केयर को प्रीवेंटिव हेल्थ केयर की तरफ ले जाना ही होगा अगर हमारे समाज को बीमारी और उसके दुष्परिणाम के बोझ से बचना है।

सदा स्वस्थ रहें।

धन्यवाद

Published by Vivekswarnkar

Dr. Vivek Swarnkar, an Orthopedic Surgeon with more than 15 years of experience.

%d bloggers like this: