
21वीं सदी के युग में पोस्चर(मुद्रा) की समस्या बहुत ही आम हो गई है , यह चाहे ज्यादा देर बैठ कर काम करने की वजह से हो या फिर गैजेट पर गर्दन झुका कर काम करने की वजह से या फिर गलत तरीके से बैठने और खड़े होने की वजह से। और इस कारण बुजुर्ग ही नहीं युवा भी गर्दन में दर्द, पीठ में दर्द ,कमर में दर्द और हाथ पैर में दर्द की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं कई बार हमें यह भी नहीं पता चल पाता है यह दर्द हमें किसी बीमारी की वजह से है या ,हमारे गलत मुद्रा में बैठने झुकने या खड़े होने की वजह से है। निश्चित रूप से यह बड़ा मुद्दा है क्योंकि खराब मुद्रा की वजह से आपका स्वास्थ्य गिर सकता है ,आपकी मांसपेशियां और जोड़ अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करने में असमर्थ हो सकते हैं और आप कैसे दिखते हैं, कैसे चलते हैं इस पर भी बड़ा असर पड़ता है। इस ब्लॉग में हम बुरे और सही पाश्चर के लक्षण देखेंगे और हम स्वयं कैसे अपना पोस्चर टेस्ट कर सकते हैं यह सीखेंगे।
सही पाश्चर क्या होता है और इसे कैसे देखेंगे?

आपका सर सीधा और न्यूट्रल पोजीशन में होना चाहिए यह आगे की ओर झुका हुआ नहीं होना चाहिए आपकी ठोड़ी सीधी और ऊपर सामने होनी चाहिए आपके कान कंधों की सीध में होनी चाहिए कंधे और कूल्हे की हड्डियां एक लाइन में होनी चाहिए और आपके घुटने और एड़ी भी एक सीध में होनी चाहिए अपना पोस्टर खुद देखने में कठिनाई हो सकती है इसलिए आप या तो किसी की मदद ले सकते हैं या एक आदम कद शीशे का सहारा ले सकते हैं या फिर कोई और आपकी सामने से और बगल से तस्वीर ले और फिर आप उस तस्वीर को निरीक्षण करके और उसे सही पाश्चर के साथ तुलना करके देख सकते हैं।
खुद पोस्चर टेस्ट कैसे करें

आप अपना पोस्चर घर पर ही बिना किसी मशीनरी की सहायता के कर सकqते हैं केवल एक आदमी की जरूरत होगी जिसके पास नापने की स्केल या नापने का टेप हो।
पहला तरीका: एक शीशे के सामने ऐसे खड़े हो ताकि आपके बगल का व्यू दिखाई दे अब यह देखिए की आपकी गर्दन आगे की ओर तो नहीं जा रही है, ठोड़ी और गर्दन ऊपर उठाएं ताकि आपके कान और कंधे एक लाइन में हो और आपके कान कंधार कूल्हा घुटना और एड़ी यह पांचों एक सीध में है या नहीं।
दूसरा तरीका:1.एक दीवाल से ऐसे सट कर खड़े हो जाएं ताकि आपका कंधा और कूल्हा दीवाल से चिपका हुआ हो और आपके पैर की एड़ी दीवाल से 6 इंच आगे हो ऐसी स्थिति में यह देखें कि अगर आपकी गर्दन और सर आगे की तरफ झुका हुआ है तो उसको पीछे की तरफ लाकर दीवाल से सटाने की कोशिश करिए लेकिन बिना कूल्हा और कंधा दीवाल से हटाए हुए ,अगर सर आपका दीवाल से नहीं सट रहा है तो आप का पोस्चर गलत है ।सर और दीवाल के बीच की दूरी को नापें यह दूरी अगर 2 इंच से ज्यादा है तो भी आप का पोस्टर गलत है। ।
2.अपनी कमर के निचले हिस्से में पीछे जगह में अपने हाथ को लेकर जाएं अगर हाथ आपकी कमर के निचले भाग पर अंदर आराम से चला जाता है तो आप का कमर का पोस्टर ठीक है और अगर नहीं जाता है तो पोस्चर ठीक नहीं और आपको लॉर्डोसिस जो सामान्यतः होती है वह नहीं है। इसके अलावा हाथ की मुट्ठी कमर के निचले भाग पर अंदर ले जाकर देखें अगर हाथ की मुट्ठी अंदर चली जाती है यह भी सामान्य नहीं है यानी कि आपकी कमर हाइपरलॉर्डोसिस में हो सकती है।
खराब पोस्चर सही करने या उससे बचने के कुछ व्यायाम

कैट कॉउ व्यायाम
चेस्ट ओपनर
चाइल्ड पोज
पादहस्तासन
चिन टक
अधोमुखश्वानासन(downward facing dog)
वॉल स्लाइड
लंबर फोम रोलर(लॉर्डोसिस के लिए)
पाश्चर सही करने के लिए किए जाने वाले कुछ व्यायाम आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।https://youtu.be/jeRy1MqzhV4
कृपया लाइक और शेयर करें
Excellent
पसंद करेंपसंद करें
🙏
पसंद करेंपसंद करें
बहुत ही बढिया जानकारी वाली विश्लेषण करती हुई पोस्ट है जिससें सभी को निश्चित रूप से लाभ पहुंचाने
पसंद करेंपसंद करें
🙏
पसंद करेंपसंद करें